यूपी विधानसभा चुनाव में अफवाहों को रोकने के लिए आयोग ने किए इंतजाम
लखनऊ
अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि 5 जनवरी के बाद चुनाव की तारीखों का ऐलान कभी भी हो सकता है। इस बीच चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव में किसी भी तरफ की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए एक खास प्लान तैयार किया है। जी हां..चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनावी अफवाहों की डीआईपीआर और पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट के माध्यम से तत्काल तथ्यों की जांच कर अफवाहों का खंडन किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्म देव राम तिवारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया है। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के मद्देनजर मतदाता जागरूकता बैठक में मतदाताओं को मतदान के लिए जागरुक करने पर भी विचार-विमर्श हुआ। साथ ही, यह तय हुआ कि मतदाता को जागरूकता के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों का सहयोग लिया जाएगा। बैठक में विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता और केंद्रीय चुनाव आयोग के तत्संबंधी विभिन्न ऐप जैसे वोटर हेल्पलाइन, सी-विजिल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तथा अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा व व्यापक प्रचार प्रसार की चर्चा की गई।