राज्य

जिम में डंबल उठाने को लेकर हुआ विवाद, आधी रात को घर पर हमला; पूरे परिवार को पीटा

बरेली
बरेली के बानखाना में शनिवार रात दो युवकों के बीच जिम में डंबल उठाने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आधी रात को अचानक एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों के घर पर हमला कर दिया। पूरे परिवार को पीटा। फायरिंग और पथराव के बाद के घर में आग लगा दी। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले आरोपी वहां से भाग गये। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

चौधरी तालाब बानखाना के पास रहने वाले असलम रजा का बेटा मोहम्मद कैफ गुलाबराय स्थित एक जिम में सुबह और शाम व्यायाम करने जाता है। मोहल्ले के सलीम का बेटा बाबू, इरफान आदि भी वहां व्यायाम करने जाते हैं। रात 9:30 बजे जिम में मोहम्मद कैफ का बाबू से डंबल उठाने को लेकर झगड़ा हो गया। उस समय तो दोस्तों ने मामला शांत करा दिया।

रात करीब 11:30 बजे सलीम और अनीस के परिवार के बाबू, इरफान, साबिर आदि 20-25 लोग अचानक असलम रजा के घर पर पहुंच गए। सब्बल से दरवाजे तोड़कर घर में घुस गए। पूरे परिवार को पीटना शुरू कर दिया। तलवार मारकर असलम को घायल कर दिया। उनके बेटे मोहम्मद कैफ पर नल के हत्थे से हमला किया। पीट-पीटकर मोहम्मद कैफ को अधमरा कर दिया। असलम रजा की पत्नी इमराना के साथ भी मारपीट की। पूरे घर में तोड़फोड़ की गई। इसके बाद घर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर वहां से भाग गये।

आधी रात को दहला बानखाना, भागा परिवार
बानखाना में शनिवार रात 11:30 से 12:30 बजे तक दहशत का माहौल बना रहा। दूध कारोबारी असलम रजा के घर में आग की लपटें उठती रहीं। पूरे घर को हमलावरों ने तहस-नहस कर दिया। इतना ही नहीं जहां पर असलम रजा रहते हैं, वहीं पास में ही विरोधियों के कई घर हैं, जिसकी छतों से पथराव भी हुआ। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि असलम रजा और उनका परिवार सो रहा था। अचानक पूरी भीड़ घर पर पहुंच गई। उन्होंने पहले दरवाजा पीटना शुरू किया। गेट नहीं खुलने पर उसे तोड़ दिया। कुछ आरोपी छत के रास्ते भी घर में घुस गये।

घर में असलम, कैफ, इमराना, मैजान, मौसम, महफूज, अरशद, मासूम मोहम्मद रजा आदि सो रहे थे। तभी आक्रोशित भीड़ ने डंडों, सरिया, सब्बल, तलवार आदि से हमला कर दिया। चीख-पुकार मच गई तो पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल फैल गया। परिवार जान बचाकर भागा। कुछ ही देर में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। इसी बीच एक व्यक्ति ने पेट्रोल डालकर घर में आग लगा दी। आग भड़कते ही बानखाना में दहशत का माहौल बन गया। करीब दो घंटे में आग बुझाई गई।

दहशत में आए लोग, घायल अस्पताल में भर्ती
आसपास के मोहल्लों की छतों पर भी पथराव होने से लोग दहशत में आ गए। लोगों ने जाकर देखा तो वहां कई राउंड फायरिंग में कारतूस खोखे पड़े थे। हमलावर शरीफ, साबिर आदि उनके परिवार के करीब 50 से 60 लोग थे। जो वहीं आसपास ही रहते हैं। पूरे परिवार ने आकर असलम रजा के घर पर हमला किया था। कई लोगों को गंभीर चोट आई हैं।

फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग को बुझाया
सूचना मिलने पर देर रात फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां पहुंचीं। किसी तरह से आग की बुझाया गया। एक छोटी और एक बड़ी गाड़ी पहुंची। तब आग को बुझाया गया। 100 डायल और किला थाना से फोर्स पहुंची।

आगजनी, लूटपाट, बलवा में दर्ज होगा मुकदमा
सीओ आशीष प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर किला अरुण श्रीवास्तव ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Problem z pozornie prostym rysunkiem: zdradliwie proste zagadki Zagadka dla osób z wysokim IQ: Tylko nieliczne osoby potrafią odnaleźć Zagadka liczbowa dla Sprawdź swoje IQ: znajdź Wyścig odkrycia: Znajdź pszczółkę w Tylko ludzie z fantastycznym IQ Złudzenie optyczne: Bump w Tylko geniusz znajdzie liczbę 255: rozwiązanie w 11 sekund. Genialna łamigłówka