राज्य

UP में घट रहे कोरोना के मामले, एक दिन में 10937 नए मरीज मिले

 लखनऊ  

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। बुधवार को कोरोना के 10,937 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में पिछले 24 घण्टों में 17,074 मरीज ठीक हुए हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना के कुल 80342 एक्टिव मामले हैं। यह जानकारी चिकित्सा विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने दी है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को 2,14,992 सैम्पल लिए गए और कोरोना वैक्सीन की 16,48,700 डोज दी गई है। प्रदेश में 18 वर्ष से ऊपर 14,51,84,578 लोगों को पहली डोज दी गई। यानी अब तक 98.48 फीसदी लोगों को पहली डोज़ लग चुकी है। 9,82,45,232 लोगों को दूसरी डो़ज दी जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष के बच्चों को अब तक 84,55,463 वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। बूस्टर डोज लेने वाले 9,33,771 लोग हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कुल मिलाकर 25,28,19,044 डोज दी जा चुकी है।

श्री प्रसाद ने कहा कि सभी लोग कोविड टीकाकरण अवश्य करवाएं और समय आने पर दूसरी डोज़ लेने में कोताही न बरते। सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button