लखनऊ में सपा प्रदेश कार्यालय के बाहर जुटे नेताओं पर एफआईआर, भीड़ में नारेबाजी का आरोप

लखनऊ
लखनऊ में विक्रमादित्य मार्ग स्थित सपा के प्रदेश कार्यालय के बाहर 25 और 26 जनवरी को टिकट के आवेदन को लेकर जुटे सपा नेता व कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोविड नियमों का उल्लंघन करने की एफआईआर दर्ज की गई है। गौतमपल्ली पुलिस ने गुपचुप तरीके से यह कार्रवाई की है। इसमें सपा के 14 नेताओं व 67 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर भीड़ लगाने का आरोप है।
गौतमपल्ली कोतवाली के सब इंस्पेक्टर अजय सिंह ने पहली रिपोर्ट 25 जनवरी को लिखायी। इसमें कानपुर निवासी सपा नेता सुधीर त्रिवेदी, शाहजहांपुर के अमृत सिंह उर्फ कल्लू यादव, कानपुर के अमित यादव, सुमित और सात अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। इन पर आरोप है कि 25 जनवरी की दोपहर ये लोग सपा दफ्तर के बाहर जुटकर नारेबाजी कर रहे थे। इन्होंने सोशल डिस्टेटिंग का पालन नहीं किया। दूसरा मुकदमा 26 जनवरी को सुलतानपुर के सपा नेता राम बहादुर यादव, उदयराज, अरुण, अभिषेक यादव, रामप्रवेश, महेंद्र यादव, मुरादाबाद के शाहजेब, सुलतानपुर के प्रदीप यादव, एटा के योगेश, रायबरेली के उमानाथ और 60 अन्य के खिलाफ कोविड नियमों के उल्लंघन करने का दर्ज हुआ।