मैट्स यूनिवर्सिटी के कैंपस में लगी आग, अच्छा खासा नुकसान
रायपुर
पंडरी स्थित निजी यूनिवर्सिटी मैट्स के कैंपस में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई। हादसा खाली हो चुके बस स्टैंड के पीछे बने पगारिया कॉम्प्लेक्स में हुआ है। आग इतनी भीषण थी कि करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू आॅपरेशन चलता रहा।पगारिया कॉम्प्लेक्स में और भी दुकानें हैं। आसपास के कई कारोबारी इस घटनास्थल पर पहुंच गए। कारोबारी यहां रेस्क्यू के नाकाफी इंतजाम को देखकर भड़क गए। अफर-तफरी मची तो पुलिस महकमे के अफसर भी पहुंचे। प्राइवेट स्टील प्लांट से दो दमकल वाहन मंगाए गए। रायपुर के फायर स्टेशन से चार वाहन पहले से ही रेस्क्यू के काम में जुटे हुए थे।
आसपास के इलाके की बिजली काट कर करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू आॅपरेशन चलाया गया। देर रात 3 बजे तक रेस्क्यू आॅपरेशन जारी रहा। तड़के करीब 4 बजे तक घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम कूलिंग का काम करती रही ताकि दोबारा आग ना भड़के। माना जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी। इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। अबजांच के बाद यह साफ हो सकेगा कि आग लगने के मुख्य कारण क्या थे और नुकसान का आकलन भी किया जाएगा।