मजबूत समाज और सुदृढ़ देश के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका – प्रमोद
रायपुर
रायपुर नगर निगम शिक्षक संघ के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सभापति प्रमोद दुबे ने कहा कि शिक्षक समाज और देश के रीढ़ होते हैं।विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देकर एक मजबूत समाज और सुदृढ़ देश के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। दुबे ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार सभी वर्गों के लोगों को अच्छी शिक्षा देने के लिए स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रारंभ की है। इस स्कूल के माध्यम से निम्न वर्ग के लोगों के बच्चे जो निजी स्कूलों के फीस वहन नहीं कर सकते हैं उन्हें अंग्रेजी माध्यम से शिक्षित किया जाएगा।
रायपुर नगर निगम के युवा एवं कल्याण विभाग के अध्यक्ष व एमआईसी मेंबर जितेंद्र अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की भूमिका समाज और देश के निर्माण में बहुत ही अहम है। समारोह के विशिष्ट अतिथि अग्रवाल ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि उनकी जो भी समस्या है उसका शीघ्र ही निराकरण किया जाएगा।
फेडरेशन आॅफ एजुकेशन सोसायटीज के कार्यकारी अध्यक्ष व रायपुर जिला स्काउट एवं गाइड के मुख्य आयुक्त और समारोह के विशिष्ट अतिथि सुरेश शुक्ला ने कहा कि शिक्षक का स्थान माता-पिता से पहले है। शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों को समय के साथ अपने आप को अपग्रेड करना चाहिए ताकि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का समुचित विकास हो सके। वरिष्ठ पत्रकार और समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रकाश शर्मा ने गुरूजनों को प्रणाम करते हुए कहा कि माता-पिता बच्चों का लालन-पालन करते हैं किन्तु उनके भविष्य गढ?े का कार्य शिक्षक करते हैं। शर्मा ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्तव का विकास पूरी तरह शिक्षकों के हाथों होता है।
रायपुर जिला स्काउट एवं गाइड के अध्यक्ष और समारोह के विशिष्ट अतिथि जी. स्वामी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप बहुत खुशकिस्मत हैं कि आप लोगों का नेतृत्व मृत्युंजय शुक्ला जैसे कर्मठ व्यक्ति कर रहे हैं। स्वामी ने कहा कि मृत्युंजय शुक्ला बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनके नेतृत्व में शिक्षक संघ सभी के हित में अच्छा कार्य करेगा। रायपुर जिला स्काउट एवं गाइड के उपाध्यक्ष और समारोह के विशिष्ट अतिथि अजय तिवारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सत्य और निष्ठा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर तिवारी ने कहा कि शिक्षकों को जब भी किसी कार्य से उनकी मदद की आवश्यकता पड़ेगी वे सहयोग के लिए तैयार रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में रायपुर नगर निगम शिक्षक संघ के महामंत्री देवेन्द्र वर्मा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम नगर निगम मुख्यालय सभागार में आयोजित था,संघ के सभी पदाधिकारी व शिक्षकगण भी इस मौके पर मौजूद थे।