मप्र ने बढाया कर्मचारियों का भत्ता पुरानी पेंशन योजना लागु करने मरकाम ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

रायपुर
मध्यप्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियो को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिये जाने की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ता बढाने और पुरानी पेंशन योजना को लागु किये जाने की घोषणा 7 मार्च से प्रारंभ हो रहे विधानसभा सत्र मे किये जाने की मांग संघ ने मुख्यमंत्री से की है । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।
संघ के प्रांतीय अध्यक्ष विजय कुमार झा एवं जिला शाखा अध्यक्ष इदरीश खॉन ने बताया है कि 2004 के बाद नियुक्त प्रदेश के शासकीय सेवकों को पुरानी पेंशन लागू करने का निर्णय इस बजट सत्र में किए जाने की मांग मुख्यमंत्री से की है। प्रदेश के लाखों कर्मचारियों के इंतजार की घडियां समाप्त हो सके। इसी प्रकार मध्यप्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को 31 प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ाकर 31 प्रतिशत् करते हुए केन्द्रीय कर्मचारियों के समान मंहगाई भत्ता प्रदान कर दी है। अब छत्तीसगढ़ सरकार की बारी है, जो केन्द्रीय कर्मचारियों के समान 7 वेंतनमान मे वेतन भत्तों का पुनरीक्षण कर पुरानी पेंशन योजना लगू कर छत्तीसगढ़ की जनता के खून पसीने की कमाई का करोड़ों रुपए बचाया जा सके। इस योजना के लागू होने से प्रति माह 1400 करोड़ रुपए सरकार द्वारा दिए जा रहे अंशदान की राशि बचेगी। पुरानी पेंशन योजना ऐसी मांग है, जिससे सरकार व कर्मचारी दोनों को लाभ होगा। इसलिए आंदोलन विरोध का इंतजार किए बिना 9 मार्च को प्रस्तावित बजट में इन मांगों को शामिल कर केन्द्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति का प्रतिकार करते हुए छत्तीसगढ़ में कर्मचारी हितैषी सरकार साबित हो सके। संघ के प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा प्रांतीय सचिव विश्वनाथ ध्रुव, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रविराज पिल्लें, नरेश वाढ़ेर, कुंदन साहू, मनोहर लोचनम्, विमल चन्द्र कुण्डू सुरेन्द्र त्रिपाठी, रामचन्द्र ताण्डी, आलोक जाधव, एस.पी.यदु, आर.के.वर्मा, ए.जे.नायक, होरीलाल छेद्इया, टार्जन गुप्ता प्रांताध्यक्ष स्वास्थ संयोजक संध, प्रवीण ढिढवंशी संभागीय सचिव, डॉ.अरूंधति परिहार, प्रदीप उपाध्याय, भजन बाध, बजरंग मिश्रा, मिलाप यादव, गोपाल प्रसाद साहू अनियमित कर्मचारी संध, विश्व विद्यालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष श्रवण सिंह ठाकुर, सचिव प्रदीप कुमार मिश्रा, संतलाल साहू रत्नाकर साहू आदि ने की है।