राज्य
सुकमा में नक्सलियों ने एलपीजी गैस सिलिंडर से भरे वाहन को लूटा
सुकमा
छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों द्वारा एलपीजी गैस सिलिंडर को लूटने का मामला सामने आया है। सोमवार को कोंटा से भेज्जी जा रहे एलपीजी गैस सिलिंडर को नक्सलियों ने लूट लिया। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने गोरखा और कोताचेरु के पास सिलिंडर से भरे पिकअप वाहन को रोककर पहले चालक और परिचालक के साथ मारपीट की। इसके बाद पिकअप वाहन, जिसमें एलपीजी गैस सिलिंडर लदा था उसे अपने साथ ले गए। बता दें कि यह गैस सिलिंडर घरेलू गैस सिलिंडर उपभोक्ताओं को वितरित करने के लिए ले जाया जा रहा था। एसपी सुनील शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के बाद फोर्स को रवाना किया गया। नक्सलियों द्वारा कभी गरीबों का राशन लूट रहे है और अब गैस सिलेंडर लूट कर ले गए। टीम घटनास्थल के लिए रवाना की गई है, उन्हें जल्द पकड़ा जाएगा।