राज्य

पैसेंजर व नाईट एक्सप्रेस यात्री ट्रेन 26 अप्रेल तक किरंदूल नही जायेगी

जगदलपुर
नक्सलियों ने 25 अप्रैल को बंद का आह्वान किया है, ऐसे में ईको रेलवे ने ऐहतियात बरतते हुए यात्री ट्रेनों का परिचालन दक्षिण बस्तर तक नहीं करने का निर्णय लिया है। किरंदुल तक जाने वाली यात्री ट्रेनों में 18551 और 18552 किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर के साथ ही 18513-18514 किरंदुल-विशाखापट्टनम नाईट एक्सप्रेस को जगदलपुर में ही रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं।

रेलवे सूत्रों के अनुसार किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर एवं किरंदुल-विशाखापट्टनम नाईट एक्सप्रेस 26 अप्रेल तक किरंदूल से जगदलपुर के बीच नही चलेगी। वहीं दक्षिण बस्तर •े दंतेवाड़ा और किरंदुल रेल सेक्शन में माल गाडिय़ों के परिचालन के लिए जो आदेश जारी किया गया है, उसके मुताबिक रात 08 से 9:30 बजे के बीच जगदलपुर के रास्ते बैलाडीला जाने वाली माल गाडिय़ों को दंतेवाड़ा में और बैलाडीला से निकलने वाली माल गाडिय़ों को किरंदुल बचेली में रोका जाएगा। रात 9:30 बजे के बाद गुड्स ट्रेनों का आवागमन सामान्य दिनो की तरह ही रहेगा। रेलवे के सीनियर एसएमआर एमआर नायक ने बताया कि ईको रेलवे मंडल मुख्यालय से जो आदेश प्राप्त हुआ है, उसी के आधार पर यात्री ट्रेनों एवं माल गाडिय़ों का परिचालन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button