राज्य
घरेलू कनेक्शन पर चल रहे ग्रैंड रेसीडेंसी होटल की बिजली कटी, मुकदमा दर्ज

लखनऊ
लखनऊ में गोमतीनगर के विश्वास खंड स्थित ग्रैंड रेसीडेंसी होटल पर शुक्रवार लेसा अभियंताओं ने बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। यहां पर घरेलू कनेक्शन लेकर वाणिज्यिक इस्तेमाल किया जा रहा था। लेसा अभियंताओं ने बताया कि होटल में साढ़े सात किलोवाट का घरेलू कनेक्शन ले रखा था। जबकि होटल में 14 किलोवाट का वाणिज्यिक कनेक्शन की जरूरत थी। छापेमारी में विश्वास खंड गोमतीनगर के उपखंड अधिकारी हिमांशु शेखर आनंद, अवर अभियंता प्रभाशंकर तिवारी एवं कर्मचारी सुभाष व संतोष कुमार ने होटल में गलत कनेक्शन पाया। जिसके बाद होटल की बिजली सप्लाई काटी दी गई और मामले से संबंधित तहरीर एंटी पावर थेफ्ट के अंतर्गत पुलिस थाने में दी गई।