राज्य

यात्रियों को राहत: इस बार होली पर घर आना होगा आसान, नियमित के अलावा चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

 वाराणसी

इस बार होली पर महानगरों से घर आना आसान होगा। पिछले साल कोरोना महामारी के कारण कई नियमित ट्रेनें नहीं चल रही थीं। केवल होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था। अबकी नियमित ट्रेनों के साथ ही होली स्पेशल ट्रेनें भी चलेंगी। होली पर महानगरों से वापसी के साथ ही पर्व के बाद वापस लौटने के लिए भी स्पेशल ट्रेनों की सुविधा होगी।

नियमित ट्रेनों के अलावा आधा दर्जन स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। ट्रेन नंबर 01001/01002 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 07 से 30 मार्च तक हर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से, 09 मार्च से एक अप्रैल तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बलिया से चलेगी। यह दोनों दिशाओं में वाराणसी रुकेगी। वहीं छह मार्च को ट्रेन नंबर 01005 पुणे-मऊ होली विशेष गाड़ी एक ट्रिप में चलेगी। वाराणसी से होकर मऊ जाएगी।

सात मार्च को ट्रेन नंबर 01007 नागपुर-आजमगढ़ होली विशेष गाड़ी एक ट्रिप में वाराणसी जंक्शन से होकर जाएगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 04530/29 वाराणसी-भठिंडा होली स्पेशल 13 से 20 मार्च तक रविवार और बुधवार को भठिंडा से, 14 से 21 मार्च तक सोमवार और रविवार को कैंट से चलेगी। ट्रेन नंबर 04052/51 आनंद विहार टर्मिनल- वाराणसी होली स्पेशल 11 से 20 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और रविवार रात 11 बजे आनंद विहार टर्मिनल से, 12 से 21 मार्च तक ट्रेन शनिवार व सोमवार को कैंट स्टेशन से शाम 6.30 बजे रवाना होगी। ट्रेन नंबर 04066/65 दिल्ली- पटना गतिशक्ति होली स्पेशल ट्रेन और ट्रेन नंबर 04076/75 अमृतसर- पटना गतिशक्ति स्पेशल ट्रेन वाराणसी से होकर जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button