सड़क हादसे में कपड़ा व्यावसायी दंपत्ति की मौत
जशपुरनगर।
शनिवार की मध्य रात्रि कार और हाइवा की आमने-सामने भिड़त हो गई जिसमें कपड़ा व्यापारी सौरभ बंसल की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पत्नी निशु बंसल की रांची में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दोनों घायल बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज रांची के अस्पताल में चल रहा हैं। फिलहाल कुनकुरी पुलिस फरार हाइवे चालक की तलाश में जुट गई हैं।
जानकारी के मुताबिक कुनकुरी के कपड़ा व्यवसायी सौरभ बंसल परिवार सहित ढाबा में खाना खाने गए हुए थे। भोजन करने के बाद रात साढ़े 10 बजे वापस कुनकुरी की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान सलियाटोली के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बेकाबू हाइवा ने कार को चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में सौरभ बंसल की मौके पर ही मौत हो गई। वही उनकी पत्नी निशु बंसल और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को रांची रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान निशु बंसल की मौत हो गई। दोनों घायल बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। कार से टकराने के बाद बेकाबू हाइवा अनियंत्रित हो कर,सड़क किनारे स्थित एक खेत में घुस गई। आरोपी चालक वाहन को मौके पर छोड़कर भाग निकला। घटना की सूचना पर कुनकुरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नेशनल हाईवे में ग्राम महुआटोली में स्थित गोल्डन ढाबा में भोजन करने के बाद बंसल परिवार, अपने घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान सलियाटोली के पास बेहद तेज रफ्तार से आ रही हाइवा अचानक चालक के काबू से बाहर हो गई। लहराते हुई हाइवा को देखकर कार चला रहे सौरभ ने किनारे की ओर से कार निकालने का प्रयास किया। लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। रांग साइड में आकर हाइवा ने बीच के हिस्से में डीजल टंकी के पास कार को चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि कार का अगला हिस्सा और डीजल टंकी आपस में बुरी तरह से रगड़ा गए। जिससे हाइवा का टंकी भी फट गया। चालक साइड से हुए इस हादसे में चालक सौरभ कार और हाइवा के बीच में बुरी तरह से फंस गए। उनके शव को काफी मशक्कत के बाद गैस कटर से कार की बाडी को काट कर बाहर निकाला जा सका। चंद मिनट में ही रफ्तार के कहर ने एक परिवार की खुशियां हमेशा के लिए छीन ली।