चीन : निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे चीन के तीन यात्री…
चीन ने अपने निर्माणाधीन अंतरिक्ष स्टेशन के लिए मंगलवार को तीन अंतरिक्ष यात्रियों अंतरिक्ष यान से रवाना किया था। अब खबर है कि इस चालक दल ने स्पेस स्टेशन में पहले से मौजूद तीन अन्य अतंरिक्ष यात्रियों से मुलाकात की है। पहले से मौजूद दल ने नए अंतरिक्ष यात्रियों का स्वागत किया और एक तस्वीर भी ली।
बता दें, तीन अंतरिक्षण यात्रियों के चालक दल के साथ शेनझोउ-15 अंतरिक्ष यान को उत्तर-पश्चिम चीन में जियुक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया था। इसमें तीन अंतरिक्ष यात्री- फी जुनलॉन्ग, डेंग किंगमिंग और झांग लू सवार थे। फी मिशन के कमांडर होंगे। यह प्रक्षेपण लॉन्ग मार्च-2एफ कैरियर रॉकेट से किया गया।
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, छह अंतरिक्ष यात्री पांच दिनों तक अंतरिक्ष स्टेशन के काम को पूरा करेंगे, इसके बाद बचे हुए काम को नए चालक दल को सौंपकर पहले से मौजूद दल वापस पृथ्वी पर लौट आएगा। यह दल अंतरिक्ष में छह महीने का समय पूरा करके पृथ्वी पर लौट रहा है।