विदेश
मिस्र के अस्पताल में आग से 3 मरे, 32 घायल
काहिरा| मिस्र की राजधानी काहिरा के एक धर्मार्थ अस्पताल में बुधवार को लगी आग में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। मिस्र के स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। मंत्रालय के प्रवक्ता होसाम अब्देल-गफ्फार के मुताबिक दुर्घटना अल मतरेया जिले में स्थित अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में हुई। मौके पर 12 एंबुलेंस भेजी गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से अब्देल-गफ्फार ने कहा कि घायलों को जलने, फ्रैक्च र या दम घुटने का सामना करना पड़ा। उन्हें अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है।