विदेश
नेपाल में राष्ट्रीय-प्रांतीय सरकारें चुनने के लिए आज मतदान
नेपाल , नेपाल में आज राष्ट्रीय और प्रांतीय सरकारें चुनने के लिए मतदान होगा। संघीय संसद की 275 और सात प्रांतों में विधानसभाओं की 550 सीटों पर जीतने के लिए मौजूदा सत्तारूढ गठबंधन और विपक्षी दलों ने सरकार बनने पर नौकरियों की बहार और महंगाई पर लगाम लगाने का वादा किया है।