Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

अभा चंद्रवंशी क्षत्रीय खाती समाज का निकला चल समारोह, जगह-जगह हुआ स्वागत

सीहोर। नगर में अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रीय खाती समाज द्वारा भगवान जगदीश का भव्य चल समारोह निकाला गया। इस दौरान जगह-जगह चल समारोह का स्वागत, सम्मान भी हुआ। इस चल समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा एवं उनकी धर्मपत्नी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अमीता अरोरा भी शामिल हुईं। इस अवसर पर अरोरा दंपत्ति ने भगवान जगदीश की पूजा-अर्चना करके आरती उतारी एवं चल समारोह पर भी फूलों की बारिश की। वरिष्ठ नेता श्री अरोरा ने कहा कि ऐसे चल समारोह से समाज की एकता एवं अखंडता अक्षुण्य रहती है। अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रीय खाती समाज तो एकता की मिसाल भी है। उन्होंने कहा कि सीहोर में समाज द्वारा प्रतिवर्ष इसी तरह से भव्य चल समारोह निकाला जाता है। इस दौरान कई अखाड़ों का प्रदर्शन होता है तो वहीं बड़ी संख्या में सामाजिक महिला, पुरूष एवं युवा भी इसमें शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि यह चल समारोह समाज की एकता तो बताते ही हैं, साथ ही भगवान जगदीश का नगर भ्रमण भी कराया जाता है। उन्होंने सभी सामाजिक पदाधिकारियों सहित समाज के लोगों को ऐसे आयोजनों के लिए बधाई, शुभकामनाएं भी दी हैं।
चल समारोह एकता बनाए रखने का बेहतर माध्यम-
अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रीय खाती समाज के तत्वाधान में रविवार को निकली भगवान जगदीश की रथयात्रा देखने लायक रही। भव्य यात्रा में शहर सहित आस-पास के समाजजन शामिल थे, जिन्होंने आस्था और उत्साह के साथ भगवान के जयकारे लगाए। यात्रा का समापन विशाल जनसभा के रूप में किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजनों को यहां पर वक्ताओं ने संबोधित किया। यात्रा संयोजक डॉ. अजय पटेल के नेतृत्व में भव्य तैयारियां की गई थी। चल समारोह के संयोजक डॉ. अजय पटेल ने बताया कि जिसके सिर पर जगन्नाथ का हाथ, जगत उसके साथ… भव्य रथ यात्रा शहर के भोपाल नाका आवासीय स्कूल से आरंभ हुई। इससे पहले यात्रा का शुभारंभ आस्था और उत्साह के साथ हनुमानजी की पूजा-अर्चना और आरती के साथ किया गया। चल समारोह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए लीसा टाकीज पर समापन और महासभा में तब्दील हुआ। उन्होंने कहा कि चल समारोह का मकसद है कि सभी एकजुट होकर समाज के लिए काम करें। उन्होंने सभी से मिलकर आगे भी इसी तरह के आयोजन करते रहने की बात पर जोर दिया। चल समारोह में बैंड-बाजे के साथ ढोल-ताशे और भगवान जगदीश की झांकी सहित अन्य की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। लीसा टाकीज चौराहे पर विठलेश समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला, विनय मिश्रा, मनोज दीक्षित मामा, आशीष वर्मा, आकाश शर्मा, यश अग्रवाल, सौभाग्य मिश्रा, रविन्द्र नायक, महेन्द्र शर्मा सहित अन्य ने यात्रा के संयोजक डॉ. अजय पटेल और चल समारोह के अध्यक्ष हरिओम पटेल सहित अन्य का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शहर के अनेक स्थानों पर चल समारोह का सभी सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों के अलावा समाजों ने स्वागत किया।
नागर धाकड़ युवा संगठन ने किया स्वागत-
खाती समाज द्वारा निकाले गए भगवान जगन्नाथ के भव्य चल समारोह का स्थानीय मुख्य बाजार में नागर धाकड़ युवा संगठन के अध्यक्ष विनोद नागर एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र नागर द्वारा रथ पर विराजमान भगवान जगन्नाथ की पूजन अर्चना की गई एवं चल समारोह अध्यक्ष व खाती समाज के वरिष्ठजनों का पुष्पहारों से स्वागत किया गया। इस अवसर पर हेमंत नागर, प्रीतम नागर, मुकेश नागर, रोहित नागर आदि समाज जन उपस्थित रहे।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने की फूलों की वर्षा –
इंग्लिशपुरा स्थित त्यागी धर्मशाला के पास मंच बनाकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खाती समाज द्वारा निकाले गए भव्य विशाल चल समारोह का फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, भाजपा युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष सुनील राय, युवा भाजपा नेता मनोज शर्मा एवं ममता शर्मा द्वारा रथ में सवार भगवान जगन्नाथ, बलराम, माता सुभद्रा की पूजा-अर्चना की और सफल आयोजन के लिए डॉ. अजय पटेल, चंद्रवंशी क्षत्रिय खाती समाज जिला अध्यक्ष रमेशचंद्र मुकाती सहित समाजजनों को बधाई शुभकामनाएं दीं। इस दौरान शंकरलाल शर्मा, हरीश विश्वकर्मा, संतोष प्रजापति, मनोहर सिसोदिया, श्यामा बाई विश्वकर्मा, सुनीता सिसोदिया, संतोष वर्मा, पूनम राजपूत, कमलेश कुशवाह, नीरज जाटव आदि भाजपा कार्यकर्ता नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button