पीएमएफएमई योजना: कलेक्टर ने किया प्रचार रथ रवाना

विकास रथ से गांव-गांव में किया जा रहा जागरूक-

सीहोर। युवाओं सहित अन्य बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री सूक्ष्म उद्यम उन्नयन योजना चलाई जा रही है। सीहोर जिले में भी योजना को लेकर हॉर्टिकल्चर डिपार्मेंट मैदानी स्तर पर काम कर रहा है। कलेक्टर प्रवीण सिंह के मार्गदर्शन में उप संचालक उद्यानिकी राजकुमार सगर के नेतृत्व में टीम काम कर रही है। अब चउउिम योजना के प्रचार-प्रसार को लेकर जिले में रथ भी चलाया जा रहा है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उद्यानिकी विभाग के उप संचालक सीहोर राजकुमार सगर ने बताया कि पीएमएफएमइ योजना के माध्यम से कोई भी व्यक्ति, युवा अपना खुद का स्वरोजगार शुरू कर सकता है। किसी भी प्रकार की खाद्य प्रोसेसिंग यूनिट, आटा चक्की, मसाला चक्की, फ्लोर मिल, राइस मिल सहित अन्य प्रकार की खाद्य प्रोसेसिंग यूनिट लगा सकता है और लाखों रुपए की कमाई कर सकता है। उन्होंने बताया कि अब प्रचार रथ के माध्यम से युवाओं में योजना के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी।
विकास रथ से गांव-गांव में किया जा रहा जागरूक-
शासकीय योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए सीहोर एवं बुधनी विधानसभा में विकास रथ चलाए जा रहे हैं। विकास रथ के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विकास रथ में लगी एलईडी के माध्यम से नागरिकों को लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ, किसान कल्याण के चलाई जा रही योजनाएं जैसी अनेक योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जा रहा है। विकास रथ के माध्यम से 13 सितम्बर को बुधनी विधानसभा के ग्राम भिलाई, सिराड़ी, मोगराखेड़ा, अमीरगंज, पाटतलाई, लावापानी तथा सीहोर विधानसभा के ग्राम जहांगीरपुर, हसनाबाद, अल्हादाखेड़ी, मोगराराम, नापलाखेड़ी सहित अन्य ग्रामों में शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।