Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में आते हैं तीन संसदीय क्षेत्र

सुमित शर्मा, सीहोर
9425665690
मध्यप्रदेश का सीहोर जिला संभवतः एकमात्र ऐसा जिला है, जिसमें चार विधानसभा क्षेत्र हैं और इन चार विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत तीन संसदीय क्षेत्र आते हैं। यानी सीहोर जिले से चार विधायक और तीन सांसद चुने जाते हैं। सीहोर जिले की सीहोर विधानसभा भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है तो वहीं बुधनी विधानसभा एवं इछावर विधानसभा क्षेत्र विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है। जिले की आष्टा विधानसभा देवास संसदीय क्षेत्र में आती है। इस तरह से सीहोर जिला तीन संसदीय क्षेत्रों से घिरा हुआ है। वर्तमान में सीहोर जिले के अंतर्गत आने वाली विधानसभा और लोकसभा की सीटों पर भाजपा के ही विधायक-सांसद काबिज हैं। सीहोर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुदेश राय हैं तो वहीं बुधनी विधानसभा से शिवराज सिंह चौहान, इछावर से करण सिंह वर्मा और आष्टा से इंजीनियर गोपाल सिंह हैं। इसी तरह विदिशा संसदीय क्षेत्र से रमाकांत भार्गव, भोपाल संसदीय क्षेत्र से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और देवास से महेंद्र सिंह सोलंकी सांसद हैं। केंद्रीय चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनावों की घोषणा भी कर दी है। इसके साथ ही आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। सीहोर जिले में दो चरणों में मतदान होंगे। इस दौरान 7 और 13 मई को वोट डाले जाएंगे। आचार संहिता लगते ही संपत्ति विरूपण की कार्रवाई भी शुरू कराई गई।
ये है लोकसभा निर्वाचन-2024 कार्यक्रम-
विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र 12 अप्रैल 2024 से नामांकन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की तिथि 22 अप्रैल 2024 निर्धारित है। इसमें विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र के लिए 07 मई 2024 को मतदान होगा। मतों की गणना 4 जून 2024 को होगी। देवास संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र 18 अप्रैल 2024 से नामांकन पत्र लिए जाएंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2024 निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 26 अप्रैल 2024 को की जाएगी। अभ्यर्थियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र वापस लेने की तिथि 29 अप्रैल 2024 निर्धारित है। इसमें देवास संसदीय क्षेत्र के लिए 13 मई 2024 को मतदान होगा। मतों की गणना 4 जून 2024 को होगी।
ये हैं मतदाताओं की संख्या-
विदिशा संसदीय क्षेत्र : संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 156-बुधनी में कुल 276599 मतदाता है, जिनमें 143002 पुरुष मतदाता, 133591 महिला मतदाता और 6 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेंडर रेशों 934 एवं ईपी रेशों 64.20 है। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी मतदाता 4952 है। बुधनी विधानसभा में 18-19 वर्ष के 8231 मतदाता है। 80 वर्ष से अधिक आयु के 3818 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 195 है। विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 158-इछावर में कुल 226913 मतदाता है, जिनमें 117971 पुरुष मतदाता, 108941 महिला मतदाता और एक अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेंडर रेशों 923 एवं ईपी रेशों 63.05 है। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी मतदाता 2175 है। इछावर विधानसभा में 18-19 वर्ष के 8032 मतदाता हैं। 80 वर्ष से अधिक आयु के 3980 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 381 है।
भोपाल संसदीय क्षेत्र : संसदीय क्षेत्र 19- भोपाल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159-सीहोर में कुल 223671 मतदाता है, जिनमें 113734 पुरुष मतदाता, 109937 महिला मतदाता और 7 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेंडर रेशों 967 एवं ईपी रेशों 62.41 हैं। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी मतदाता 4732 है। सीहोर विधानसभा में 18-19 वर्ष के 7334 मतदाता है। 80 वर्ष से अधिक आयु के 3283 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 292 है।
देवास संसदीय क्षेत्र : संसदीय क्षेत्र 21- देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159- आष्टा में कुल 279449 मतदाता हैं, जिनमें 144242 पुरुष मतदाता, 135205 महिला मतदाता और 2 अन्य मतदाता शामिल हैं। इसी प्रकार जेंडर रेशों 937 एवं ईपी रेशों 62.85 है। इसी प्रकार पीडब्ल्यूडी मतदाता 5252 है। आष्टा विधानसभा में 18-19 वर्ष के 10135 मतदाता है। 80 वर्ष से अधिक आयु के 5458 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 395 है।
मतदान केंद्रों का विवरण-
संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 156-बुधनी में कुल 363 मतदान केंद्र है, जिनमें नगरीय 49 एवं 314 ग्रामीण मतदान केंद्र है। विधानसभा क्षेत्र 158-इछावर में 275 मतदान केंद्र है, जिनमें नगरीय 11 एवं 264 ग्रामीण मतदान केंद्र है।
संसदीय क्षेत्र 19 भोपाल के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 159-सीहोर में कुल 265 मतदान केंद्र है, जिनमें नगरीय 92 एवं 173 ग्रामीण मतदान केंद्र है।
संसदीय क्षेत्र 21-देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 157-आष्टा में कुल 335 मतदान केंद्र है, जिनमें नगरीय 61 एवं 274 ग्रामीण मतदान केंद्र है।
क्रिटीकल मतदान केंद्रों की स्थिति-
विदिशा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत बुधनी विधानसभा में 122 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा 08 वल्नरेबल मतदान केंद्र है। इसी प्रकार इछावर विधानसभा के अंतर्गत 62 क्रिटीकल तथा दो वल्नरेबल मतदान केंद्र है। भोपाल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सीहोर विधानसभा में 62 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा 5 वल्नरेबल मतदान केंद्र है। देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आष्टा विधानसभा में 61 क्रिटीकल मतदान केंद्र तथा दो वल्नरेबल मतदान केंद्र है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Discover the ultimate life hacks, delicious recipes, and expert gardening tips on our website. Whether you're looking for quick kitchen tips or want to grow your own garden, we've got you covered. From easy DIY projects to time-saving cooking tricks, we have everything you need to make your life easier and more enjoyable. Explore our site and start living your best life today! Irresistible Chocolate Cocoa Pancakes: A Crowd Favorite! Expert Tips for Choosing the Best Washing Mode 6 Evening 4 Essential Tips to Tighten Your She's Present, but Not Invested: 6 Signs a Woman Airy and Effortless: No-Knead Easter Recipe for Baking Mackerel: 7 Adorable Small Dog Breeds: Meet the Most Charming Understanding and Managing Maxillary Sinusitis: Types, Treatment, and Prevention The Truth About the Top Palm Oil Enhancing the Flavor of Mincemeat: The Fluffy Pastries: A Traditional Pascha Recipe Spectacular Snack: Beetroot Quick and Easy No-Bake Cake: Delicious Dessert in Just 15 Foods to Exploring Modern Dentistry: Specialists and Their Crunchy Delight: Homemade Carrot and Pickle Cucumber Spread Recipe Discover the best tips and tricks for a better life with our collection of life hacks, culinary secrets, and helpful articles about gardening. Whether you're looking for quick and easy recipes, time-saving strategies, or advice for growing a bountiful garden, you'll find it all here. Explore our site for expert advice on everyday tasks, delicious dishes, and green-thumbed guidance. Let's make life easier and more enjoyable together!