धर्म

07 जुलाई 2022 गुरुवार राशिफल

मेष- आज काम समय पर पूरे होंगे, इसलिए बेवजह तनाव न रखें. ऑफिस में माहौल आपके अनुरूप रहेगा. विरोधी कमियों को उछाल कर लाभ लेने का प्रयास करेंगे. कॉस्मेटिक या कपड़ों का बिजनेस करने वालों के लिए समय बेहतर हो रहा है.  युवा वर्ग तैश में आकर विवादित मामलों में न पड़ें, अन्यथा कार्यवाही की चपेट में आ सकते हैं. स्वास्थ्य में यदि आपने सर्जरी कराई है तो परेशानियां बढ़ सकती है, डॉक्टर से संपर्क रखें. परिवार में सदस्यों के साथ सहयोग बढ़ेगा. किसी खास प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं तो  वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन का लाभ होगा. इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीदारी में जांच पड़ताल कर लें.

वृष- आज के दिन कोई काम बिगड़ने पर अधिक क्रोध आ रहा है तो भाषा संयमित रखनी होगी. करीबियों के साथ व्यवहार बहुत विनम्र रखें. घर हो या कार्यस्थल माहौल विरुद्ध जा सकता है. ऑफिस में सम्मान और अधिकार दोनों ही बढ़ेंगे. कामकाज में आलस न दिखाएं. बॉस कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. छोटे कारोबारियों के लिए समय अनुकूल है. युवा वर्ग बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं तो लापरवाही से बचें, अन्यथा प्रदर्शन खराब होगा. हड्डी रोगों से परेशान लोगों को व्यायाम के लिए सतर्कता बरतनी होगी. महिलाओं को घर के कामकाज पेंडिंग नहीं छोड़ने हैं, लिस्ट बनाकर समय से निपटाते रहें.

मिथुन- आज मन कुछ व्यथित महसूस कर सकता है, ऐसे में स्वयं को अध्यात्म से जोड़ना लाभप्रद होगा. कामकाज की बाधाएं निश्चित तौर पर दूर होंगी. किसी को बड़ी रकम उधार देने से बचें, पैसा फंस सकता है. ब्याज की देनदारी बढ़ सकती है. जो लोग मैकेनिकल कामकाज से जुड़े हैं उन्हें प्रदर्शन में सुधार करना होगा. ऑफिशियल कामकाज में परेशानी दिख रही है. व्यापारी पार्टनरशिप में काम कर रहे हैं तो सामंजस्य बढ़ाएं. स्वास्थ्य में गर्भवती महिलाएं अलर्ट रहें. खानपान में लापरवाही न बरतें. कामकाज के दौरान बच्चों को चोट लग सकती है. परिवार में बहन या मौसी की तबीयत ठीक ना हो तो उनका हालचाल अवश्य लें.

 

 

कर्क- आज खुद को प्रोत्साहित करके रखना होगा. किसी काम में मन नहीं लग रहा है तो इष्टदेव का ध्यान करें. रिसर्च संबंधित कार्यों में जुड़े लोगों को धैर्य नहीं खोना है, जल्दबाजी में काम और बिगड़ सकता है. नए कारोबार में एक साथ बड़ी धन न फंसाएं. फिलहाल घाटे की संभावना है. भविष्य के लिए बड़ी कल्पना में न उलझें. ग्राहकों से संबंध मजबूत बनाने के लिए तत्कालिक लोभ से बचें. युवा के सोचे कार्यों में थोड़ी देरी हो सकती है. अच्छी सेहत के लिए अधिक समय खाली पेट न रहें. परिवार में तनाव बढ़ रहा है ऐसे में एक दूसरे की समस्याओं को समझते हुए व्यवहार करें.

सिंह- आज दूसरों को प्रसन्न करने के लिए किसी गलत बात का समर्थन न करें. ऑफिस में आपके विरुद्ध षड्यंत्र रचा जा सकता है. सरकारी विभाग में है तो सहकर्मियों से विवाद में उलझना और अधिकारियों से तनाव हो सकता है. निजी क्षेत्र के लोगों को परफार्मेंस में नंबर गेम के साथ ईमानदारी और समर्पण भी प्रदर्शित करना होगा. कारोबारियों के लिए दिन सामान्य रहेगा. फुटकर उपभोक्ताओं की पसंद और नापसंद पर सतर्क रहें. युवा वर्ग समय व्यर्थ न गवाएं. कानों में इन्फेक्शन हो सकता है. परेशानी बढ़ने पर डॉक्टर की सलाह लें. जीवनसाथी से विवाद पर धैर्य बनाए रखें, अन्यथा परिस्थितियां नियंत्रण से बाहर हो सकती हैं.

कन्या- आज का दिन परिवार संग बिताने के लिए सार्थक है. किसी गरीब बच्चे विद्या दान कर सकें तो अच्छा रहेगा. कामकाज में मौजूदा समय चुनौतियों से भरा है. ढिलाई न दिखाएं. बॉस छवि बनाए रखने के लिए आप पर सख्ती दिखा सकते हैं. स्टेशनरी का कारोबार करने वालों के लिए समय अच्छा है. फूलों का बिजनेस करने वाले भी लाभ कमाएंगे. युवा वर्ग सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो कॉल की संभावना है. संपर्कों को बढ़ाएं और समय पर उपयोग करें. बीमार लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन महामारी को देखते हुए लापरवाही बिल्कुल न बरतें. परिवार में सहयोग मिलेगा.

तुला- आज दिन की शुरुआत अपने आराध्य देव को स्मरण के साथ करें. रुके हुए महत्वपूर्ण कार्य भी आसानी से बनते हुए दिख रहें हैं. सम्मान-प्रतिष्ठा बढ़ाने का मौका मिलेगा. ऑफिस में उच्च अधिकारियों के संपर्क में बने रहें, जिम्मेदारियों पर फोकस करें. कारोबार में धीरे-धीरे मंदी के बादल छंटते दिख रहे हैं, ऑफर या स्कीम के जरिए थोड़ी रफ्तार बढ़ाई जा सकती है. युवाओं को किसी की देखा देखी कोई नया काम शुरू नहीं करना चाहिए. स्वास्थ्य में लीवर रोगी सचेत रहें. सांस संबंधी दिक्कत पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें. रिश्तेदारों से संपर्क बनेंगे और पुरानी यादें ताजा होंगी. संतान को आजीविका में सफलता मिलेगी.

वृश्चिक- आज के दिन अगर बहुत जरूरी न हो तो कर्ज न लें, या उतनी राशि ही उठाएं, जिसे चुकाने में आपको कोई परेशानी न होने पाए. नौकरीपेशा लोगों को टेस्ट और इंटरव्यू के लिए तैयारी में कमी नहीं रखनी है. ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वालों वाहनों की सर्विसिंग और नियमित चेकिंग जरूरी होगा. मानसिक स्थिति में विचलन याददाश्त बिगाड़ सकती है. अत्यधिक मोबाइल या लैपटॉप का इस्तेमाल ठीक नहीं होगा. रीढ़ की हड्डी में दर्द हो सकती है. महामारी को देखते हुए बाहरी खानपान से परहेज रखें. डेंगू-मलेरिया का प्रकोप भी परेशान कर सकता है. बहन के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है, उन्हें सहयोग जरूर करें.

धनु- आज योग्यता और वाक कौशल से विपरीत परिस्थितियों को भी नियंत्रित कर सकेंगे. जल्दबाजी या घबराहट से काम खराब हो सकता है. सबसे करीबी व्यक्ति का भरोसा बनाए रखें, लेकिन बेहद सीक्रेट चीजों को साझा करना खतरनाक भी हो सकता है. मीडिया क्षेत्र से जुड़े लोगों को विवादों से बचना होगा. कार्यस्थल पर अपनी पूरी क्षमता दिखाएं, यही समय है, जब खुद को सर्वश्रेष्ठ दिखाना होगा. होटल-रेस्टोरेंट के व्यापार में गिरावट हो सकती है. युवा वर्ग को नशे से दूर रहना है. किडनी संबंधी रोगों से जूझ रहे हैं तो लापरवाही ठीक नहीं होगी. परिवार में रिश्ते की बात चल रही है तो बात पक्की हो सकती है.

मकर- आज के दिन मकर राशि वालों को मुखर बनना होगा, अन्यथा हाथ आए मौके को भुना नहीं पाएंगे. मनोदशा से प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा. ऑफिस में कार्य भार अधिक रहेगा. टीम पर भरोसा करें और बूस्ट कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करें. कारोबारी बड़े पैसे के लेनदेन में चूक कर सकते हैं. बहुत सतर्कता रखने की जरूरत है. अभिभावकों को युवाओं पर अंकुश लगाना होगा. ध्यान रखें वह किसी नशे की चपेट हैं तो उसे तत्काल छुड़ाने का प्रयास शुरू करें. महिलाएं थोड़ा अलर्ट रहें, हीमोग्लोबिन में कमी से कमजोरी लग सकती है. कुल में कहीं से शुभ समाचार मिलने की आशंका है.

कुम्भ- आज के दिन चिंता मुक्त रहने का दिन है. मानसिक स्थिति में आ रहे बदलाव आपको राहत देंगे. कामकाज को लेकर लापरवाही हो सकती है. ऑफिस में बॉस या उच्चाधिकारियों से तालमेल रखना होगा. डाटा या रसीद संबंधी कागज सुरक्षित रखें. बॉस हिसाब किताब मांग सकते हैं. लेखन से जुड़े लोगों को कलम पर ध्यान देना होगा. युवा करियर को लेकर फोकस बढ़ाएं. अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले आहार को प्राथमिकता दें. रोगों से लड़ने के लिए सावधानी और नियमों का पालन करें. पैतृक संपत्ति से अच्छा लाभ होगा. परिवार में बंटवारा हो रहा है तो संयमित होकर अपने हिस्से में संतोष जताएं.

मीन- आज के दिन अपने ज्ञान को दूसरों से साझा करने का फायदा मिलेगा. भविष्य की कार्य योजनाओं के लिए पर्याप्त मंथन जरूरी है. गैरकानूनी कार्यों के प्रति अलर्ट रहें, कोई भी करीबी बनकर आपके साथ धोखा कर सकता है. सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं को प्रयास जारी रखने होंगे. नई क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए प्रमोशन या मनचाहे ट्रांसफर की संभावनाएं हैं. हार्डवेयर कारोबारियों को मुनाफे के लिए सजग रहना होगा. युवा को संगत और फील्ड के लिए सावधानी रखनी होगी. नशा या अत्यधिक नॉनवेज स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होंगे. परिवार में संबंध और मजबूत होंगे. किसी का विशेष दिन है तो उपहार दे सकते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Štúdium mozgového cievneho zásobenia aorty: 10/10/2025 Prečo bežný 10 fráz, ktoré žena hovorí, Maska na tvár, Varenie zelených plodov so slaninou: 2025/10/10 Nebezpečenstvo v kuchyni: Lekár vymenoval tri Príprava tetrovho hniezda: Dokonalý šalát na Jak prežiť jeseň bez choroby: Jednoduché Седем знаков, кторе назначую, ще Narodení v týchto Nebezpečná fráza, Jednoduchý zvyk, ktorý zníži hladinu cukru v krvi a predchádza Lahodná mäsová omáčka k akejkoľvek prílohe: Zasýti aj veľkú Rýchle tmavé avokádo: Je bezpečné ho jesť? Ktoré drevo najlepšie hreje dom Ako ničime vzťahy bez toho, aby sme si to uvedomovali: Kváskový chlieb: moderný trend Recept na muffiny so šťavnatým Ako odstrániť preliatinu na aute pomocou obyčajnej plastovej fľaše: Odborníci odhalili trik, ako odstrániť kondenzáciu Arménsky laváš: Jednoduchý recept Med, cukor alebo stevia: 4 zmeny, ktoré 7 zložov, ktoré spôsobujú chaos vo vašej domácnosti - Tlmiči Recept na pirohy so zemiakmi a hubami: Ako Kočíky Inglesina a ich vlastnosti - Ako sa Ako pripraviť chrumkavé kružky kalamárov Čo je Odborníci na výživu vyčlenili 6 sacharidov, ktoré pomáhajú spaľovať brušný Matcha alebo zelený čaj: Ktorý nápoj Rýchly recept na bohatú polievku s Ako si uvedomiť, že pravá láska je Ako sa doma dlhodobo zbaviť nepriateľných pachov: Užitočný lifehack, o Vyprážané kurča v sójovej omáčke: Recept 5 chýb, ktorých sa treba vyvarovať pri liečbe Ako pochopiť, že vás milovaná osoba využíva: Psychológ pomenoval dva Chrumkavé šťavnaté čeburéky na vriacej vode: cesto sa netrhá Ktorá cibuľa je najzdravšia: 10.10.2025: Liek za drobné namiesto drahých chemikálií - 3 domáce Ako môže syndróm