सीहोर

सीहोर के ग्राम बडबेली में बनेगा स्टाप-डेम, बढ़ेगा भूजल स्तर और सिंचाई में भी किसानों को होगा लाभ विधायक सुदेश राय ने लिया कार्य का जायजा

सीहोर के ग्राम बडबेली में बनेगा स्टाप-डेम, बढ़ेगा भूजल स्तर और सिंचाई में भी किसानों को होगा लाभ विधायक सुदेश राय ने लिया कार्य का जायजा

सीहोर। विधानसभा क्षेत्र सीहोर के ग्राम बडबेली में स्टाप डेम बनने का कार्य शुरू हो गया है यहां स्टाप डेम बन जाने से किसानों को काफी लाभ होगा, जहां एक ओर सिंचाई में पर्याप्त पानी की उपलब्धता रहेगी वही भूजल सतर भी मेनटेन होता रहेगा। स्टाप डेम बनने का कार्य काफी तेज गाति से जारी है। क्षेत्र के विधायक सुदेश राय ने इय स्टाप डेम के कार्य का जायजा लिया। इस मौके पर जिला सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष एलम सिंह दांगी, सुरेश विश्वकर्मा आदि शामिल थे। विधायक श्री राय ने स्टाप डेम के अलावा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराड़ी कला स्थित बडबेली में स्टाप-डेम के अलावा बूथ विस्तार कार्यक्रम के अलावा अन्य कार्यक्रम में भी शामिल हुए।
जानकारी के अनुसार सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बडबेली मे काफी दिनों से क्षेत्र के किसान स्टाप डेम बनाने की मांग कर रहे थे, जैसे ही यह जानकारी विघायक सुदेश राय तक पहुंची उन्होनें इस कार्य को प्राथ्ज्ञमिकता से लेकर तत्काल ही स्टाप डेम को स्वीकृत कराया और अब कार्य शुरू हो गया है तो विधायक श्री राय ने कार्य का जायजा लिया। ग्रामीणो ने बताया की इस स्टाप डेम के बन जाने से क्षेत्र में पानी की कमी दूर हो जाएगी। ग्राम मे इस डेम के बनने से भूजल स्तर मेनटेन होगा और फसला की सिंचाई के लिए भी किसानों को काफी पानी मिल जाएगा। इस संबंध में विधायक श्री राय ने कहा की क्षेत्र में जहां भी आवश्यकता महसूस की गई है वहां स्टाप डेम और जलाश्यों का निर्माण समय-समय पर कराया गया है इसी क्रम में क्षेत्रवासियों की मांग पर स्टाप डेम बनवाया जा रहा है। यह स्टाप डैम सभी के लिए हितकारी साबित होगा और क्षेत्र में पानी की कमी दूर हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के ग्रामीणों ने स्टॉप डैम बनवाने के लिए विधायक सुदेश राय का आभार व्यक्त किया है। सीहोर विधायक श्री राय के द्वारा इन दिनों हर रोज शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य किए जा रहे है। ग्रामीण क्षेत्र के अलावा शहरी क्षेत्र में सड़कों के जाल के अलावा अन्य समस्याओं का निदान किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Sådan vasker To hundrede gram modne og kemikaliefrie grøntsager: En bedstefars metode Undgå at opbevare visse Hjemmelavet vinterketchup: en Årlig gratis lægeundersøgelse for ukrainere fra 40 år: Hvordan permanent at fjerne sort skimmel: Og du behøver ikke en vejrudsigt: Hvilke planter forudsiger Støv kan En forførende forret, der vil stjæle showet: Kan du spise ben