इजराइल में ओमिक्रॉन से पहली मौत, पीएम ने 60 से ऊपर वालों के लिए किया चौथी डोज का ऐलान
जेरूसलम
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इजराइल में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया है। देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट से मौत का पहला मामला जानकारी में सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार मरीज पहले से कई बीमारियों से जूझ रहा था। सोरोका मेडिकल सेंटर की ओर से कहा गया है कि मृत मरीज की उम्र तकरीबन 60 वर्ष थी और उसे दो हफ्ते पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मरीजा का पीसीआर टेस्ट किया गया जिसके बाद उसे डीएनए अनालिसिस के लिए भेजा गया। इजराइल मीडिया ने इस खबर को रिपोर्ट करते हुए कहा है कि मरीज को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी थी।
इससे पहले मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा था कि इजराइल में ओमिक्रॉन वैरिएंट के 340 ज्ञात मामले हैं। इजराइल की सरकार ने पहले ही सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की उपस्थिति को 50 फीसदी कर दिया है। रक्षा मंत्री ने निर्देश दिया है कि वह देश में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहे, उन्होंने कहा कि देश में अगर प्रति दिन 5000 मामलों आते हैं तो उस लिहाज से अपनी तैयारी रखें।